विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार से INDIA गठबंधन में हलचल, बुधवार की बैठक स्थगित

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार से INDIA गठबंधन में हलचल, बुधवार की बैठक स्थगित

तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक 6 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में गठबंधन के कई नेता किसी कारण से शामिल नहीं हो पाते, इसलिए इस बैठक को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। अब यह बैठक इस महीने के तीसरे हफ्ते में होगी। 

सूत्रों की मानें तो बुधवार को होने वाली इस बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आने में असमर्थ थे। इसलिए इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है। स्टालिन चेन्नई में चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण नहीं आ सकते है, जबकि नीतीश कुमार बीमार हैं और ममता बनर्जी के परिवार में शादी है। 

अब बुधवार को इंडिया गठबंधन के संसदीय दल के नेताओं की एक कॉर्डिनेशन बैठक होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर यह बैठक शाम 6 बजे होगी। इस बैठक के बाद इस महीने के तीसरे हफ्ते में इंडिया गठबंधन के पार्टी अध्यक्षों की बैठक होगी, जिसमें सभी पार्टियों के अध्यक्षों के आने की उम्मीद है।

दरअसल पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आ गए। इन चुनावी नतीजों में बीजेपी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस तेलंगाना में पहली बार सत्ता का स्वाद चखा है। तीन राज्यों में कांग्रेस को करारी हाल मिली जबकि तेलंगाना में उसे पूर्ण बहुमत मिली। वहीं मिजोरम में 4 दिसंबर को चुनावी नजीते आए।